विकास,विवेक,पी.भट्टाचार्य,अब्दुल्ला राज्य आमंत्रण कैरम के क्वार्टर फाइनल में

पटना : बिहार कैरम संघ के तत्वावधान में एवं पटना जिला कैरम संघ द्वारा एलआईसी स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब,फ्रेजर रोड,पटना में खेली जा रही बिहार राज्य आमंत्रण कैरम प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गये मैचों में प्रथम चक्र में जलज ने राजू दास को 25-0,25-7 से,हारिश (मुजफ्फरपुर) ने एस. एस तिवारी को 25-0,25-2 से,अभय शर्मा ने तनवीर ( शिवहर ) को 25-11,25-3 सेजेड खान समस्तीपुर ने समर को 23-7,25-8 से,बरकत मुजफ्फरपुर ने सुशील को 25-11,25-0 से,आकिब ( प. चंपारण ) ने प्रवीण को 25-6,25-7, से,राजा जयसवाल ( मुजफ्फरपुर ) ने सरोज कुमार को 20-14,25-0 से,विवेक ने धीरज को 22-19, 25-7,18-15 से,पवन (मुजफ्फरपुर) ने रतन घोष को 25-0,25-0 से,जयप्रकाश शर्मा (पटना) ने बबलू को 25-0,25-0 से हराया। द्वितीय चक्र में हारिश (शिवहर) ने पी.भटाचार्य को 25-0,25-0 से,विकास (ओ आई सी ) ने अभय शर्मा को 25-11,17-4 से,जेड खान (समस्तीपुर) ने अब्दुल्ला (शिवहर) को 25-19,25_
-18 से,बरकत ने आकिब को 18-5,25-1से,विवेक ने प्रभास चंद्रा को 25-7, 25-5 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाया

महिला वर्ग के लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे –
कविता रानी (ए जी) ने खुशबू कर्ण को 25-10,25-4,24-6 से,खुशबू रानी ने गुड़िया रानी को 24-3,25-6 से,खुशबू रानी ने कविता रानी को 24-7,25-7 से,खुशबू कर्ण ने गुड़िया रानी को 19-16,14-25,22-13 से हराया l

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक