शुभम आकर्ष के शानदार शतक से भारती स्ट्राइकर्स 17 रनों से जीता

मुजफ्फरपुर : भारती क्लब द्वारा आयोजित भारती जूनियर्स चैलेंजर ट्रॉफी के पहले मैच में भारती स्ट्राइकर्स ने भारती रेडर्स को 17 रनों से हराया ।

आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में भारती स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए जिसमें शुभम आकर्ष ने शानदार 106 रनों की पारी खेली वही शुभम राजपाल ने 38,एवम आगाज आलम ने 17 रन बनाए।
गेंदबाजी में भारती रेडर्स के तरफ से बबलू ने 2,आदित्य ने 1,रोहन ठाकुर ने 1 एवम अयान राज ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

जवाब में भारती रेडर्स की टीम 22.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बनाकर खेल ही रही थी की बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा और अंततः अंपायर द्वारा रन रेट के आधार पर भारती स्ट्राइकर्स को 17 रनों से जीत दिया गया।जिस समय खेल रुकी उस समय भारती रेडर्स के तरफ से प्रियांशु 44,अयान 20,और गोलू 11 रन बनाकर आउट हो चुके थे और अंकित गुप्ता 6 रन और बबलू बिना खाता खोले खेल रहे थे ।
गेंदबाजी में भारती स्ट्राइकर्स के तरफ से आगाज आलम ने 2, अभिषेक (मलिंगा) ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

आज के मैन ऑफ द मैच भारती स्ट्राइकर्स के शुभम आकर्ष को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया ।आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवं अभिनव चौधरी थे।वही स्कोरर की भूमिका आर्यन ने निभाई।
इसके पहले भारती क्लब के अध्यक्ष श्री मृगेंद्र शाही ने खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया।इस अवसर पर भारती क्लब के सचिव जय प्रकाश, सचिन कुमार,संजय वर्मा,सुमित विमल,राजेश दास, रतनदीप,दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक