भ्रम में न आएं, बेसबॉल एंड सॉफ्टबॉल नाम की कोई कंबाइंड संस्था है नहीं : मधु शर्मा

पटना। बिहार के बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के खिलाड़ी, कोच व तकनीकी पदाधिकारी इस झांसे में नहीं आयें कि बेसबॉल और सॉफ्टबॉल का कंबाइंड एसोसिएशन नाम की कोई चीज है। यह खिलाड़ियों को बरगलाने के लिए किया जा रहा है। यह जानकारी बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव मधु शर्मा ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में पूरे इंडिया में बेसबॉल और सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की अलग-अलग संस्था काम कर रही है और इसे ही भारत सरकार के खेल मंत्रालय और ओलंपिक से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि गुजरात में होने वाले नेशनल गेम्स में हमारे ही फेडरेशन से अधिकृत टीम खेलेगी।

उन्होंने खिलाड़ी, कोच व प्रशिक्षक से अपील की है कि कोई ऐसा कदम नहीं उठाएं जिससे संगठन को आपके के खिलाफ कोई कदम उठाना पड़े। आप पूरी तरीके से हर जगहों पर जांच पड़ताल करें और तभी अपने आपको इसमें शामिल करें। उन्होंने कहा कि मैं आप सबों को सही चीजों से अवगत करा रहा हूं बाकी सही और गलत का निर्णय लेना आपका काम है।

आपको बता दे कि पंजाब मे होने वाले सब जूनियर बसेबॉल पदाधिकारी को जाने से रोका छल किया गया

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन