बिहार महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन ट्रायल 9 सितंबर से पटना में

पटना : बीसीसीआई के द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर U-19 ,T-20 महिलाओं के मैच के लिए बिहार टीम के चयन के लिए दिनांक 09 और 10 सितंबर 2022 को  Y. C. C ग्राउंड (शाखा मैदान), राजेन्द्र नगर, रोड नम्बर 05, पटना में सुबह 9 बजे से ट्रायल (चयन) प्रक्रिया प्रारंभ होगा।

दिनांक 09 सितंबर को जिन जिन जिलों का ट्रायल होना है, वह निम्न है:

पटना, पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, गोपालगंज, सिवान, सारण, गया, अरवल, वैशाली, जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, मधुबनी, शिवहर और सीतामढ़ी।शेष बचे हुए सभी जिलों का ट्रायल (चयन) 10 सितंबर 2022 को होगा।विगत सत्र (2021-22) के सीनियर एवं U-19 की स्टेट प्लेयर को कैम्प में सीधे प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी।

ट्रायल में भाग लेने के लिए जिला क्रिकेट संघ से प्राप्त अनुमोदन पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड एवं माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए श्री अतुल कुमार सिंह, मोबाईल नंबर 8789807983 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी बीसीए के संयुक्त सचिव शंकर देव चौधरी द्वारा वेबसाइट के माध्यम से दी गई है।

 

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत