सुपर चैलेंजर अंडर-13 क्रिकेट में बसावन पार्क और सीएपी जीते

पटना। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे सुपर चैलेंजर अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने जीत हासिल की। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 41 और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने लालमति देवी हाईस्कूल को 157 रन से पराजित किया।

पहले मैच में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सात विकेट पर 206 रन बनाये। जवाब में लालमति देवी हाईस्कूल की टीम 17.2 ओवर में 49 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आयुष पटेल को सुमित शर्मा और अजीत कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

दूसरे मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20.3 ओवर में 133 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 20.2 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के सागर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन आयुष पटेल 60 रन, सयंम 48 रन, अभिषेक 25 रन, दीपू कुमार 22 रन, अतिरिक्त 40 रन, सामर्थ 2/35, अयांश 1/36, रन आउट-4
लालमति देवी हाईस्कूल : 17.2 ओवर में 49 रन पर ऑल आउट अमृत 9, शाश्वत 9, अतिरिक्त 20 रन, सोनू 3/2, आयुष पटेल 2/12, अंकित 2/8, मोहित 1/16, रन आउट-2

दूसरा मैच
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 20.3 ओवर में 133 रन पर ऑल आउट
प्रिंस 27 रन, उज्ज्वल 18 रन, प्रिंस दूबे 15 रन, अतिरिक्त 30 रन, प्रियांशु 3/25, करण 2/16, अदिति 1/17

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 20.2 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट करण 27 रन, दिव्यांश 10 रन, अतिरिक्त 34 रन, सागर 3/21, हिमांशु 3/19, प्रतीक 3/20, रन आउट-1

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।