छत्तीसगढ़ फिडे रेटिंग टूर्नामेंट में   रेयान मोहम्मद का उल्लेखनीय प्रदर्शन

पटना : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में 19 सितंबर से चल रहे छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी , कैटेगरी बी प्रतियोगिता तमिलनाडु के आर यु अरुण ने जीत लिया। नौ में आठ अंको के साथ जहां अरुण ने यह प्रतियोगिता जीत लिया वहीं समान अंको के साथ महाराष्ट्र के श्रयन मजूमदार को उपविजेता का खिताब मिला ।

प्रतियोगिता में  भाग ले रहे बिहार के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा। बिहार के युवा सितारे रेयान मोहम्मद ने 9 में सात  अंक बटोर छठा स्थान प्राप्त किया जबकि मोहित सोनी को 6.5 अंको के साथ 21वां स्थान प्राप्त हुआ। बिहार की बेहरतीन बालिका खिलाड़ी मरियम फातिमा ने 5.5 अंक बनाये और अपने खाते में करीब 65 अंक जोड़े ।

ज्ञात हो कि छठे स्थान पर आनेवाले रेयान मोहम्मद को 50000 रुपये की नगद इनामी राशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुआ। साथ ही, अपने रेटिंग खाते में करीब 117 अंक और जोड़े।
उनके इस उत्साहवर्धक प्रदर्शन पर अखिल बिहार शतरंज संघ के पदाधिकारियों एवं समस्त शतरंज प्रेमियों ने अपनी बधाइयां एवं दी हैं।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन