क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस सुपर चैलेंजर क्रिकेट के फाइनल में

पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने सुपर चैलेंजर अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी को 6 रन से पराजित किया।

स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर खेले गए मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 24.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 128 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की टीम 25 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट हो गई।

विजेता टीम के आदित्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी और सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 24.3ओवर में 128 रन पर ऑल आउट सोनू 34 रन, श्रियांशु 29 रन, संजन 14 रन, अतिरिक्त 27 रन, मोहित 4/9, प्रियांशु 2/25, गौतम 1/30, सुशांत 1/15, पीयूष 1/22, रन आउट-1
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 25 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट पीयूष 30 रन, प्रत्यूष 25 रन, अतिरिक्त 28 रन, आदित्य 4/28, हर्ष 2/13, सुमित 1/9, रन आउट-3

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,