गोपालगंज के मुकेश कुमार का हुआ भारतीय क्रिकेट टीम चयन,

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 16 सदस्ययी टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है और उप-कप्तान चुना गया है श्रेयस अय्यर को।

इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार और बंगाल के गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका मिला है।

आपको बता कि” मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज के रहने वाले है और बंगाल टीम से खेलते है। गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के सचिव साकेत गिरी ने बताया कि” मुकेश हमारे गांव और पंचायत मानीकपुर का रहने वाला है।

कुछ दिन पहले ही मुकेश से क्रिकेट पर बात हुई ठीक जब वह गांव आए हुये थे। उन्होंने इंडिया टीम में चयन होने पर मुकेश कुमार को बधाई एवं भविष्य के लिए सुभकामनाये दी है।बंगाल से खेलते हुए मुकेश कुमार ने 2015-16 में रणजी सहित अन्य फ़स्ट क्लास क्रिकेट में डेवयू किया था।।

साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव , रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत