देवघर के राजेश दुबे बने बिहार अंडर-19 टीम के असिस्टेंट कोच, देवघर क्रिकेट संघ ने दी बधाई

देवघर : रविवार 2 अक्टूबर की रात को बिहार क्रिकेट संघ ने अपने वेबसाइट पर बिहार वीनू मकांड अंडर-19 टीम की घोषणा की। इस टीम के मुख्य कोच अशोक कुमार को तथा असिस्टेंट कोच के रूप में देवघर(झारखण्ड) के रहने वाले राजेश कुमार दुबे का बनाया गया है। टीम की कमान कुमार श्रेय के हाथो में दी गई है।

देवघर जिले के निवासी और देवघर क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर तथा जिले के पूर्व खिलाड़ी राजेश दुबे को बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली इंटर स्टेट अंडर-19 टीम में बिहार अंडर-19 का असिस्टेंट कोच नियुक्त किए जाने पर देवघर क्रिकेट एसोसिएशन ने बधाई एंव सुभकामनाए दी है।

बिहार की टीम इस प्रकार से है :-

  1. कुमार श्रेय(कप्तान)-जहानाबाद ,
  2. आदित्य राज-नालंदा,
  3. आयुष आनंद(उपकप्तान)-मधुबनी,
  4. शिवम् कुमार -वैशाली,
  5. बादल कनौजिया-मोतिहारी,
  6. यश्वी शुक्ला-पटना,
  7. अभिराज दत्त -बेगूसराय ,
  8. अनूप कुमार -सारण,
  9. मो.कैफ़ -मुज़फ़्फ़रपुर,
  10. पवन कुमार राय-सीवान,
  11. मो.इज़हार -सुपौल,
  12. ऋषव भरद्वाज-पटना,
  13. हर्षित -सारण,
  14. अरमान आलम -शिवहर,
  15. अखंड प्रताप सिंह-शेखपुरा,
  16. हर्षित आनंद -खगड़िया,
  17. आदित्य शिवम् -पटना

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन