आईसीसी के दिए डेडलाइन हो गया समाप्त ,बुमराह की रिप्लेस्मेंट की नहीं हुई घोषणा

टी20 world कप के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 16 अक्टूबर से क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज़ होगा. इस बीच सभी टीमों में बदलाव के लिए ICC की डेडलाइन भी खत्म हो गई है. हालांकि, टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय यह है कि BCCI ने अब तक चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है. आपको बता दे की भारत का पहला मुकाबला २३ अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

माना जा रहा है कि बुमराह को रिप्लेस करने में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर सबसे बड़े दावेदार हैं. हालांकि, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक भी इस लिस्ट में शामिल हैं. मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे.

जबकि दीपक चाहर भी साऊथ अफ्रीका के पहले वनडे मुकाबले के बाद चोट के कारण बहार हो गए ,ऐसे में अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले फिटनेस टेस्ट देना पड सकता है। शमी काफी समय से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं, जबकि दीपक चाहर मंगलवार को एनसीए पहुंचे.

दरअसल दीपक चाहर को पीठ में समस्या हुई, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा है. दोनों खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिजर्व प्लेयर्स में शामिल हैं और 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.

Related posts

के.एस भरत के नाबाद 116 रनो की शतकीय पारी से भारत ए टीम ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच कराया ड्रॉ

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

बिहार के सन्नी ने तिमोर-लेस्ते इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन से बनाई अपनी पहचान,