राष्ट्रीय पिकलबॉल में बिहार को दो स्वर्ण,दो रजत,दो काँस्य मिला

पटना : इंदौर ( मध्यप्रदेश ) में सम्पन्न हुए दूसरी राष्ट्रीय पिकलबॉल चैंपियनशिप में बिहार को दो स्वर्ण,दो रजत व दो काँस्य पदक प्राप्त हुआ।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन गुप्ता ने बताया कि अंडर -19 युगल बालक वर्ग में अमितेष व हिमांशु राज की जोड़ी को व अंडर -14 युगल बालक वर्ग में रॉनित राज व अनुराग ने बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीते जबकि सीनियर ओपन पुरूष युगल वर्ग में बिहार के अभय व अविनाश की जोड़ी को एवं 40+आयु वर्ग के पुरूष युगल में आनंद सिंह व प्रमोद कुमार की जोड़ी को रजत पदक प्राप्त हुआ।

साथ हीं साथ अंडर-16 बालक युगल स्पर्द्धा में आदित्य गुप्ता व रौनक की जोड़ी एवं अंडर-19 बालक एकल में अमितेश कुमार को काँस्य पदक जीतने में कामयाब रहे।

बिहार के लिए पदक प्राप्त करने वाले सभी पिकलबॉल खिलाड़ियों को बिहार पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार,वरीय उपाध्यक्ष गौरी शंकर,उपाध्यक्ष मिताली मित्रा,संतोष कुमार,सचिव रंजन गुप्ता,कोषाध्यक्ष आनंद सिंह,सदस्य राज कुमार निराला,पंकज वर्मा,नीतू गुप्ता,बाटा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष रंजीत कुमार,भाजपा नेत्री अनामिका पासवान ने बधाई दी है।

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,