कूच बिहार ट्रॉफी: बिहार की हरियाणा के खिलाफ सधी गेंदबाजी

पटना: कूच बिहार ट्रॉफी 2022 सत्र का दूसरा मैच खेल रही बिहार ने अनिकेत कुमार व आदित्य के साथ अनूप, मो इजहार व अभिषेक आनंद की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत हरियाणा को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक हरियाणा ने 90 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए।

बीसीसीआई द्वारा हरियाणा क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चौधरी बंशी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हरियाणा ने ओपनर बल्लेबाज मयंक शांडिल्य के नाबाद 80 रन, यशवर्धन दलाल के 26, यशवर्धन के 27 व निर्माण जुनैजा के 22 रन की मदद से 90 ओवर में सात विकेट खोकर 183 रन बनाए। तो बिहार के लिए जहां मो. इजहार, अभिषेक आनंद व ओड़िशा के खिलाफ सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले अनूप कुमार ने एक—एक सफलता हासिल की। वहीं अनिकेत कुमार और आदित्य ने मेजबान टीम के 2—2 बल्लेबाज को आउट किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मयंक शांडिल्य नाबाद 80 व इशांत भारद्वाज बिना खाता खोले नाबाद रहे।

संक्षिप्त स्कोर:

हरियाणा: पहले दिन 90 ओवर में सात विकेट खोकर 183 रन, मयंक शांडिल्य नाबाद 80, यशवर्धन दलाल 26, निर्माण जुनैजा 22, यशवर्धन 27, अतिरिक्त 13, विकेट— अनिकेत कुमार 2—56, आदित्य 2—30, मो. इजहार 1—22, अभिषेक आनंद 1—14, अनूप कुमार 1—40

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता