युवा महोत्सव-2022 आयोजन को लेकर बैठक संपन्न

शिवहर : आज ज़िलाधिकारी शिवहर श्री मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राज्य की सहभागिता हेतु कलाकारों के चयन के लिए जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन के तैयारी के सम्बंध में बैठक की गयी।

बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। विभागीय निदेशानुसर राज्य युवा उत्सव का आयोजन दिसम्बर 2022 के प्रथम सप्ताह में किया जाना है जिसके लिए दिनांक 15-11-2022 से 21-11-2022 तक प्रखंड कार्यालय में विभिन्न विधाओं में इच्छुक कलाकारों द्वारा निबंधन होगा।

दिनांक 22-11-2022 से 23-11-2022 को जिला स्तर पर कलाकारों की समीक्षा की जाएगी। दिनांक 25-11-2022 को ज़िला स्तर पर कलाकारों का जिलाधिकरी, तमाम पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता के समक्ष performance के आधार पर चयन किया जाएगा। कलाकारों के चयन हेतु चयन समिति की गठन किया गया है। विभिन्न विधाओं में आयु वर्ग 15-35 वर्ष के कलाकार भाग ले सकते है।

इच्छुक कलाकार निम्न विधाओं में भाग ले सकते है।

।) समूह गायन
॥) समूह लोक नृत्य
lll) एकांकी नाटक
lv) शास्त्रीय नृत्य
v)शास्त्रीय गायन
vi) शास्त्रीय वादन
vii)हरमोनोईम वादन(सुगम)
viii) वक्तृता(हिन्दी या अंग्रेज़ी)

अतिरिक्त विस्तृत जानकारी हेतु निबंधन के समय प्राप्त कर सकते है।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन