विजय हजारे ट्रॉफी: हरियाणा ने बिहार को नौ विकेट से हराया

पटना : बेंगलुरु के अल्लर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में मंगलवार को हरियाणा ने बिहार को 9 विकेट से हराया। बिहार के द्वारा दिए गए 159 रन के लक्ष्य को हरियाणा ने 22.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।

टॉस जीतकर हरियाणा ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम 47.5 ओवर में 158 रन पर आलआउट हो गई। बिहार की ओर से सर्वाधिक स्कोर सचिन कुमार सिंह ने 33 व प्रताप ने 31 रन बनाए। हरियाणा के लिए निशांत सिंधू व जेजे यादव ने 3—3 विकेट चटकाए।

जवाब में हरियाणा ने कप्तान एचजे राणा के नाबाद 101 रन व युवराज सिंह के नाबाद 32 रन की बदौलत लक्ष्य को 22.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। बिहार के हर्ष विक्रम सिंह को एक विकेट ओपनर बल्लेबाज सीके बिश्नोई 23 के रुप में मिला।

संक्षिप्त स्कोर:

बिहार— 47.5 ओवर में 158 रन पर आलआउट, महरुर 18, विपिन सौरभ 27, सचिन कुमार सिंह 33, आशुतोष अमन 14, प्रताप 31, अतिरिक्त 21, विकेट— निशांत सिंधू 3—34, जेजे यादव 3—26, मोहित शर्मा 1—19, अंशुल कम्बोज 1—24
हरियाणा— 22.2 ओवर में 1 विकेट पर 159 रन, सीके बिश्नोई 23, युवराज सिंह नाबाद 32, एचजे राणा 101, विकेट— हर्ष विक्रम सिंह 1—23

Related posts

अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन भोजपुर सीनियर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता 7 जून से मोतिहारी में

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से