दो दिवसीय मुकाबले में अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मजबूत शुरुआत

पटना : अंशुल क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ पठान के बीच दो दिवसीय मुकाबला आज से खेला गया। आज टॉस अंशुल की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

अपनी पहली पारी खेलने उतरी सीएपी की टीम 220 रनों का स्कोर पूरी टीम बनाई। जिसमे सूर्या 132 रन, गौरव 18 रन, ऋतिक 16 रन बनाए। गेब्दबाजी में अंशुल के राधे श्याम 4,अमीरऔर सत्यम 2-2 विकेट झटके।

अपनी पहली पारी खेलने उतरी अंशुल की टीम 7 विकेट पर 214 रन बनाए जिसमे विवेक 61 रन, पियूष यादव 49 रन, हेमंत 45 रन और आयुष 40 रन बनाए। गेंदबाजी में काव्या 3 विकेट, हर्ष 2 विकेट और ऋतिक को 1 विकेट मिला।।

 

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।