अररिया जिला क्रिकेट लीग का आगाज, उद्धघाटन मुकाबले में एसीए ब्लू जीता

अररिया : अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 32वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप सत्र 2022-23 का आज शुरूआत हो गई। अररिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास (बासु दा) पुर्व अध्यक्ष परवेज़ आलम चेस एसोशिएशन के अध्यक्ष सत्येन्द्र नाथ शरण बिहार क्रिकेट संघ के जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल ने संयुक्त रुप खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।

अररिया काँलेज स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग का पहला मैच एसीए ब्लू और एमएससीसी फारविसगंज के बीच खेला गया टाँस एसीए ब्लू ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 30- 30 के इस मैच में एमएससीसी ने 26 वें ओवर में ऑल आउट हो कर 157 रनो का लक्ष्य एसीए ब्लू को दिया एमएससीसी के बल्लेबाज राजा बाबू ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की उन्होंने 75 रन रौनित कुमार ने 14 प्रियंक ने 10 रन बनाए । एसीए ब्लू के गेंदबाज निसार ने 4 विजय और करण भारद्वाज ने दो दो विकेट चटकाए।

दूसरी पारी खेलने उतरी एसीए ब्लू के बल्लेबाजों ने काफी तेज बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 161 बना कर अपनी टीम को जीत दिला दी एसीए ब्लू के बल्लेबाज जय लाल मुर्मू ने नाबाद 46 रन ज़ैद अहमद ने 44 और करन भारद्वाज ने 31 रन बनाए। एमएससीसी के गेंदबाज राजकुमार और नवल ने 1-1 विकेट लिए।

मैच के अंपायर अनामी शंकर और गोपाल झा थे स्कोरिंग उज्जवल ने किया इस अवसर पर सुशील कुमार रविशंकर दास कोषाध्यक्ष अमीत सेनगुप्ता जिला क्रिकेट संघ के लीगल एडवाइजर विवेक प्रकाश मनीष कुमार ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को