अररिया जिला क्रिकेट लीग के तीसरे मैच में आयुष एलेवन 59 रनो से जीता।

अररिया :  जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 32वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप सत्र 2022-23 का तीसरा मैच अररिया काँलेज स्टेडियम में नरपतगंज और आयुष 11के बीच खेला गया टास आयुष 11 ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

30- 30 ओवर के इस मैच में आयुष 11 ने 30 ओवर में 9 विकेट खो कर 201 रन बनाये आयुष 11 के बल्लेबाज सरवन ने 54 रन शुभम ने 50 और संतोष ने 23 रन बनाए । नरपतगंज के गेंदबाज कुश ने 3 गौरव और ओम ने 2-2 विकेट चटकाए। दूसरी पारी खेलने उतरी नरपतगंज की शुरुआत खराब रही और शुरुआती 3 विकेट जल्दी चले गए चौथी विकेट ने अच्छी साझेदारी की लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला पायी और पूरी टीम 25 ओवर में 142 पे सिमट गयी नंतगंज के बल्लेबाज अभिषेक और ओम ने 30-30 रन बनाये वही आयुष 11 के गेंदबाज नीरज ने 4 और मनोज ने 3 विकेट चटकाए और मैच को आयुष 11 के झोली मे डाल दिया।

मैच के अंपायर अनामी शंकर और गोपाल झा थे स्कोरिंग पंकज ने किया इस अवसर पुर्व अध्यक्ष परवेज़ आलम ध्रुव विराजी अमीत सेनगुप्ता विवेक प्रकाश मनीष कुमार ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे। कल का मैच जोकि क्रिकेट क्लब और युनाईटेड क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

Related posts

पटना जिला महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत 23 मई को

बीसीए सुपर लीग सिनीयर : कैमूर के सात विकेट पर 220 रन,

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें