प्रदर्शनी मैच में एल एस कॉलेज ब्लू की शानदार जीत।

मुज़फ़्फ़रपुर :आज स्थानीय एल एस कॉलेज के खेल मैदान मे एल एस कॉलेज ब्लू बनाम एल एस कॉलेज रेड के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमें एल एस कॉलेज ब्लू ने एल एस कॉलेज रेड को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए एल एस कॉलेज रेड ने निर्धारित 25 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 235 रन बनाए जिसे एल एस कॉलेज ब्लू ने 24.2 ओवर में 236 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

इसके पहले पूर्व मंत्री माननीय श्री अखिलेश सिंह एवम एल एस कॉलेज के प्राचार्य माननीय श्री ओम प्रकाश राय ने खेलाडियो से हाथ मिलाकर मैच का विधिवत उद्घाटन किया। भारती क्लब के रणजी खिलाड़ी चिरंजीवी ने पुष्प गुच्छ देकर माननीय पूर्व मंत्री श्री अखिलेश सिंह का स्वागत किया वही भारती क्लब के संजय वर्मा (अंशु) ने पुष्प गुच्छ देकर अपने एल एस कॉलेज के प्राचार्य श्री ओमप्रकाश राय का स्वागत किया।

अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री माननीय श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि एल एस कॉलेज के जीर्णोधार के लिए वो हमेशा मदद करने को आतुर है। उन्होंने प्राचार्य श्री ओम प्रकाश राय की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके संरक्षण में एल एस कॉलेज हर क्षेत्र में चहुओर विकाश कर रहा है । इसी कड़ी में मैदान की विधिवत रखरखाओ पर भी चर्चा हुई।
आज के इस अवसर पर एल एस कॉलेज के प्रो० टी के डे,महेंद्र प्रसाद,संजय कुमार(अंशु), सचिन कुमार ,जय प्रकाश,सुमित विमल,दिनेश कुमार आदि लोग भी उपस्थित थे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता