कैमूर जिला क्रिकेट लीग में गेंदबाजों के दम पर केसीए ने साईं भारती को हराया

कैमूर:  जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जुनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का तीसरा मुकाबला शनीवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में साईं भारती क्रिकेट क्लब,मोहनियां और कैमूर क्रिकेट एकेडमी,भभुआ के बीच खेला गया जिसमें कैमूर सी ए ने साईं भारती सी सी को 25 रन से हरा दिया,

सुबह साईं भारती सी सी के कप्तान ने टॉस जीतकर कैमूर सी ए को पहले बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया लेकिन साईं भारती की कसी हुई गेंदबाजी के सामने कैमूर सी ए के प्रारंभिक बल्लेबाज असहज दिखे और नियमित अंतराल पर अपना विकेट गंवाते रहे नतीजा पुरी टीम निर्धारित 30 ओवर के मैच में 27.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 144 रन बना पाई,सिर्फ दिव्याशुं सिंह ने एकल संघर्ष करते हुए 38 रन 44 गेंदों में चार चौको के साथ बनाये।

इसके अलावा कप्तान सुर्यांश ने 16रन बनाए उसके बाद टीम के गेंदबाजो ने बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला और अभिमन्यु 16, आर्यन पटेल ने 13 और निखिल ने 10 रनो का योगदान देते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, गेंदबाजी में साईं भारती सीसी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें आनंद ने 6 ओवर में 33 रन खर्च करके 3 विकेट और हिमांशु, शाहनवाज,विशाल और राज तिवारी 1-1 विकेट झटकने में कामयाब रहे।

जवाब में 145 विजयी रनो का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी साईं भारती सीसी की पुरी टीम कैमूर सी ए के कसी हुई गेंदबाजी के समक्ष बिखर गई और 229.4 गेंद में मात्र 119 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई जिसमें आनंद ने 25,पियूष ने 23और राज तिवारी 17 रन बनाये,कैमूर सी ए के तरफ से बल्लेबाजी में कमाल करने के बाद गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी किया जिसमें कप्तान सुर्यांश ने 6 ओवर में 23 रन देकर 3,आर्यन पटेल ने 3 ओवर में 13 रन खर्च करके 2,अपुर्व मेहता 6 ओवर में 17 रन देकर 2 और दिव्याशुं,निखिल और दिलकश ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुर्यांश तिवारी को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए जिला संयोजक दिलीप पटेल प्रदान किया।मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व अनुभव सिंह तथा स्कोरिंग सौरव कुमार ने किया।इस दौरान संघ के पदाधिकारियों सहित कई दर्शक मौजूद रहे। रविवार को विनर क्रिकेट क्लब का मुकाबला साईंभारती क्रिकेट क्लब से होगा।

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया

बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।