BPL : बेगूसराय नाइट राइडर्स ने बेगूसराय चैलेंजर को 6 विकेट से हराया

  • बेगूसराय नाइट राइडर्स ने बेगूसराय चैलेंजर को 6 विकेट से पराजित किया।
  • बेगूसराय नाइट राइडर्स के सत्येंद्र बने मैन ऑफ द मैच

बेगूसराय : गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय प्रीमीयर लीग का मुकाबला बेगूसराय चैलेंजर और बेगूसराय नाइटराइडर्स के बीच खेला गया बेगूसराय चैलेंजर के कप्तान प्रेम रंजन पाठक ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 180 रन बनाए बेगूसराय चैलेंजर की ओर से राम विनीत 32 रन बनाए और कृष्णा अर्क ने 29 रन बनाए बेगूसराय नाइट राइडर्स की ओर से रवि 3 विकेट और आदित्य प्रयाग ने 2 विकेट प्राप्त किया।

जवाब में उतरी बेगूसराय नाइट राइडर्स की टीम आखरी ओवर में निर्धारित लक्ष्य को 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया बेगूसराय नाइट राइडर्स की ओर से सत्येंद्र ने शानदार 53 गेंद में 97 रनों की पारी खेली वहीं राजा विशाल ने 46 रन बनाए बेगूसराय चैलेंजर की ओर से अनिकेत ने 2 विकेट और कृष्णा अर्क ने 1 विकेट प्राप्त किया इसके उपरांत बेगूसराय नाइट राइडर्स की टीम ने बेगूसराय चैलेंजर को 6 विकेट से पराजित किया।

बेगूसराय नाइट राइडर्स के सत्येंद्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन मृत्युंजय कुमार वीरेश ललन लालित्य राजीव रंजन कक्कू राजीव कुमार प्रदीप ने संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया इस मैच के मुख्य अंपायर अनिकेत मोरिया और नीतीश कुमार थे ऑनलाइन स्कोरर रामकुमार थे।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन