पहली पटना डिस्टिक फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप संपन्न।।

पटना : पटना के हार्डिंग रोड स्थित अंबेडकर सभागार में फर्स्ट पटना डिस्टिक फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया । जिसमें पटना के विभिन्न स्कूलों ,कॉलेजों से लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जिसमें बॉयस् गर्ल्स जूनियर सब जूनियर और सीनियर बैच के बच्चों ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया । आपको बता दें कि इस मौके पर फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया के जनरल सेक्रेटरी नीरज कुमार , क्लाइंट किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन बिहार के जनरल सेक्रेटरी भोला थापा , फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएशन बिहार के प्रेसिडेंट संजय कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष अजय कुमार, एंबीशन इंटरनेशनल मॉडर्न स्कूल के डायरेक्टर अवनीश भारती सहित कई गणमानय लोग मौजूद रहे। वही इस चैंपियनशिप मे 200 में से 40 प्रतिभागियों ने गोल्ड पदक तो 20 प्रतिभागियों ने सिल्वर पदक और 15 प्रतिभागियों ने ब्रोंच पदक जीता। ।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।