Ranji Trophy: बाबुल के शतक की बदौलत बिहार की मजबूत शुरुआत

पटना। बाबुल (156 रन) के शानदार शतकीय पारी की बदौलत बिहार ने रणजी ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में मणिपुर के खिलाफ शानदार शुरुआत की। मंगलवार से शुरू हुए मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 293 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान आशुतोष अमन 22 और हर्ष विक्रम सिंह 11 रन बना कर खेल रहे हैं।

अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड ए पर खेले जा रहे इस मैच में बिहार ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। पारी की शुरुआत बलजीत सिंह बिहारी और बाबुल कुमार ने की। परंतु बलजीत उस समय आउट हो गए जब टीम का कुल स्कोर 4 रन था।

इसके बाद बाबुल का साथ अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रिषभ राज ने दिया। दोनों के बीच 82 रन की साझेदारी हुई। रिषभ ने 46 गेंदों में सात चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली। वहीं बाबुल ने 228 गेंद में 22 चौका व 3 छक्का की मदद से 156 रन बनाये। शकीबुल गणि भी 39 रन बनाकर आउट हो गए। मणिपुर की ओर से रेक्स ने 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर:

बिहार: पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 91 ओवर में 7 विकेट पर 293 रन, बाबुल कुमार 156, रिषभ 39, शकीबुल गणि 39, सचिन कुमार सिंह 14, आशुतोष अमन नाबाद 22, हर्ष विक्रम सिंह 11, विकेट— रेक्स 4/54, विश्वर्जीत 1/54, विकास सिंह 1/35, किशन सिंघा 1/29

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।