राम शकल सिंह साइंस कॉलेज को हरा राम दयालु सिंह महाविद्यालय सेमीफाइनल में।

मुज़फ़्फ़रपुर : बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में आज आर डी एस कॉलेज ने आर एस एस एस कॉलेज सीतामढ़ी को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।पहले खेलते हुए आर एस एस एस कॉलेज ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 20.2 ओवर में 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमे सागर ने 27 रन बनाए इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में भी नही आ पाई।गेंदबाजी में आर डी एस कॉलेज के तरफ से संभव ने 3,देवांग ने 3, आदिल ने 2, रतन भूषण ने 1 एवम प्रियांशु ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।

जवाब में खेलने उतरी आर डी एस कॉलेज की टीम ने महज 9.5 ओवर में ही 1 विकेट खोकर जीत के लिए 72 रन बना लिए।आर डी एस कॉलेज के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शाहिल सिंह ने नाबाद 48 रन बनाए वही साहिल पटेल ने नाबाद 10 रन बना लिए।गेंदबाजी में आर एस एस एस कॉलेज सीतामढ़ी के तरफ से सचिन ही एक मात्र सफलता अपनी टीम को दिला सके।

आज के मैच के मैन ऑफ द मैच आर डी एस कॉलेज के संभव को दिया गया।आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवम सचिन कुमार थे वही स्कोरर की भूमिका में आदित्य गौरव थे।इस मौके पर एल एस कॉलेज के पी टी आई महेंद्र प्रसाद, आर डी एस कॉलेज के पी टी आई रविशंकर प्रसाद, आर एस एस एस एस कॉलेज सीतामढ़ी के पी टी आई आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन