Ranji Trophy Bihar vs Manipur : बिहार ने मणिपुर पर बनाई 236 की बढ़त

पटना। रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत मणिपुर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार की टीम ने 236 रन की बढ़त बना ली है। मणिपुर की टीम अपनी पहली पारी में 296 रन पर आउट हो गई। बिहार ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 67 ओवर में आठ विकेट खोकर 221 रन बनाए हैं।

अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड ए पर चल रहे इस मुकाबले में मणिपुर ने तीसरे दिन गुरुवार को छह विकेट पर 229 रन से आगे खेलना शुरू किया। परंतु टीम महज 67 रन जोड़कर आलआउट हो गई। टी ब्रेक के बाद खेलने उतरी बिहार की टीम बिन्नी के 53 रन व विपिन सौरभ के 54 रन की मदद से तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 67 ओवर में आठ विकेट खोकर 221 रन बना लिए है। मणिपुर के लिए विश्वर्जीत व किशन सिंधा ने 3—3 विकेट लिए। मैच समाप्ति तक हर्ष विक्रम सिंह नाबाद 14 रन व वीर प्रताप सिंह नाबाद 15 रन बनाकर ​विकेट पर बने हुए हैं।

संक्षिप्त स्कोर

मणिपुर पहली पारी में 102 ओवर में 296 रन पर आलआउट,
बिहार दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 67 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन, बिन्नी 53, बाबुल कुमार 11, रिषभ 12, एस गनी 15, सचिन कुमार सिंह 20, विपिन सौरभ 54, शिवम सिंह 13, हर्ष विक्रम सिंह नाबाद 14, वीर प्रताप सिंह 15, अतिरिक्त 11, विकेट: रेक्स 1/36, विश्वर्जीत 3/56, किशन सिंधा 3/40, विकास सिंह 1/22

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता