RANJI TROPHY: विपिन सौरभ के शतक संग बिहार की सधी शुरुआत

पटना। विपिन सौरभ के (107 रन)शानदार शतक व सचिन कुमार सिंह (52 रन) व शकीबुल गनी (52 रन) के अर्धशतक की बदौलत बिहार ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेघालय के खिलाफ 68 ओवर में सात विकेट खोकर 247 रन बना लिए।

एमसीए क्रिकेट ग्राउंड के पोलो ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बिहार को जहां पहला झटका ओपनर बल्लेबाज बाबुल कुमार के रुप में बिना खाता खोले लगा। वहीं बिहार को दूसरा झटका 12 रन के स्कोर पर दूसरे ओपनर बल्लेबाज कुमार मृदुल के रूप में लगा। इसके बाद बिहार की पारी को सचिन कुमार सिंह ने शकीबुल गनी के साथ मिलकर आगे बढ़ाया।

लेकिन दोनों बल्लेबाज 52—52 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद बिहार के लिए विपिन सौरभ का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 115 गेंदों में 11 चौके व सात छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। पहले दिन का मैच समाप्त होने तक शिवम कुमार बिना खाता खोले विकेट पर बने हुए हैं। मेघालय के लिए आरबी विश्नोई जूनियर ने 56 रन खर्च कर चार विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार की पहली पारी: 68 ओवर में सात विकेट खोकर 247 रन, कुमार मृदुल 12, सचिन कुमार सिंह 52, शकीबुल गनी 52, विपिन सौरभ 107, प्रताप 16, विकेट—आरबी विश्नोई जूनियर 4/56, अभिषेक 1/50, आकाश कुमार 1/36, साईशैंग 1/21

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।