Ranji Trophy : मेघालय ने बिहार से छीनी जीत, मेघालय ने बिहार को चार विकेट से हराया

पटना। रणजी ट्रॉफी में प्लेट ग्रुप में खेले मुकाबले में अभिषेक (4 विकेट) और आकाश चौधरी (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेघालय ने बिहार को मैच के तीसरे दिन चार विकेट से हरा दिया। बिहार की दूसरी पारी 99 रन पर सिमट गई।

शिलांग के एमसीए ग्राउंड के पोलों मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में बिहार ने खेल के तीसरे दिन दूसरे दिन के तीन विकेट खोकर 73 रन से आगे खेलना शुरू किया और मात्र 26 रन जोड़ कर सात विकेट खो दिये। तीसरे दिन पहला विकेट शिवम एस कुमार के रूप में गिरा। शिवम 6 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद बिहार के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले विपिन सौरभ मात्र 1 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद सकीबुल गनी भी 19 रन की पारी खेल कर पवेलियन लौट गए।

कप्तान आशुतोष अमन समेत चार बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और बिहार टीम 36.2 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई। मेघालय की ओर से अभिषेक ने 26 रन देकर चार, आकाश चौधरी ने 41 रन देकर 4 और आरबी विश्नोई जूनियर ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाये।

मेघालय को जीत के लिए 197 रन का लक्ष्य मिला जिसे मेघालय ने 45 ओवर में छह विकेट पर 200 रन बना कर मैच तीसरे ही दिन अपने नाम कर लिया। मेघालय की ओर से स्वराजीत दास ने 81,पुनीत विष्ट ने 34,दीपू ने 19, आरबी बिश्ननोई ने नाबाद 26 रन बनाये। बिहार की ओर से अभिजीत साकेत ने 39 रन देकर 3, आशुतोष अमन ने 40 रन देकर 1, मलय राज ने 46 रन देकर 1, शिवम एस कुमार ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये। प्लेयर आफ द मैच मेघालय के राजेश विश्नोई को चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर:

बिहार की पहली पारी : 72 ओवर में 264 रन पर आलआउट, मेघालय पहली पारी में 38.5 ओवर में 167 रन पर आलआउट, बिहार दूसरी पारी: 36.2 ओवर में 99 रन पर आलआउट, सचिन कुमार सिंह 12, बाबुल कुमार 31, शिवम कुमार 6, सकीबुल गनी 19, राघवेंद्र प्रताप सिंह 16, अतिरिक्त 13, विकेट— अभिषेक कुमार 4/26, आकाश चौधरी 4/41, राजेश विश्नोई 2/19,

मेघालय दूसरी पारी: 45 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन, राज विश्वा 7, स्वराजीत 81, पुनीत विष्ट 34, दीपू संगमा 19, राजेश विश्नोई नाबाद 26, लैरी संगमा नाबाद 9, विकेट— अभिजीत साकेत 3/39, आशुतोष अमन 1/40, मलय राज 1/46, शिवम कुमार 1/20

Related posts

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय ने बांका को 204 रनों से हराया

बेगूसराय जिला अंडर 19 की टीम सुपर लीग का मुकाबला खेलने के लिए भागलपुर रवाना।