कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट: बिहार ने पहले दिन बनाए 159 रन

पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू अंडर—25 क्रिकेट में बिहार ने पहले दिन नौ विकेट पर 159 रन बनाए।राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में छतीसगढ़ और बिहार के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

खराब मौसम के कारण देर से शुरू हुए मैच में बिहार ने सधी शुरुआत की लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज विकेट पर टीक न सके। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 53 ओवर में नौ विकेट खोकर 159 रन बनाए। बिहार के लिए जहां ओपनर बल्लेबाज रितिक राजेश ने 35 रन बनाए।

वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज सरमन निग्रोध 20 रन पर आउट हो गए। उनकी जगह पर आए अंकित राज भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद कप्तान आकाश राज ने 74 गेंदों में तीन चौके व एक छक्के की बदौलत 38 रन का स्कोर बनाकर आउट हो गए। उनके बाद अभिषेक बाबू भी कमाल न कर सके। वे भी महज 20 रन बनाकर आउट हो गए।

इन बल्लेबाजों के बाद बिहार का कोई अन्य बल्लेबाज विपक्षी टीम के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। स्टंप तक गौरव कुमार नाबाद 2 रन व विकास झा नाबाद 4 रन बनाकर विकेट पर बने हुए हैं। छतीसगढ़ के लिए दीपक सिंह व गगनदीप सिंह ने 3—3 और एसके चड्डा ने दो विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर:

बिहार: पहली पारी में 53 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन, रितिक राजेश 35, सरमन निग्रोध 20, अंकित राज 25, आकाश राज 38, अभिषेक बाबू 20, विकेट— एसके चड्डा 2/56, दीपक सिंह 3/23, गगनदीप सिंह 3/21

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन