बिहार क्रिकेट संघ के घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सभी जिलों को 8 जोन में बांटा गया। देखें

पटना : बिहार क्रिकेट संघ ने अपनी घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट के किए पुरे बिहार के 38 जिलों को कुल 8 ज़ॉन /ग्रुप में बाँट दिया है। यही बंटे हुई ज़ॉन अंडर -19 के टूर्नामेंट में भी होंगे।।अभी 72 मुकाबले होने है जो कुल 8 ज़ॉन में खेले जायेंगे। इन ग्रुप से ज़ोन विजता होगा वह सुपर लीग के मुकाबके खेलेंगे।

8 ज़ोनो के नाम और जिले इस प्रकार से है :

यह जानकारी खेलबिहार न्यूज़ को बीसीए के तरफ से ऑफिसियल प्राप्त  नहीं हुई है। यह सूत्रों से प्राप्त हुआ है।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।