रणजी ट्रॉफी: बाबुल के दोहरा शतक व शिवम की शतक से खड़ा किया बिहार ने रनों का पहाड़

पटना। बाबुल ( 209 रन) के शानदार दोहरे शतक व शिवम सिंह ( 110 रन) के शतक की बदौलत बिहार ने रणजी ट्रॉफी में मिजोरम के खिलाफ पहली पारी में 474 रन बनाए।

गुजरात के नादियाद गोकुलभाई सोमभाई पटेल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बिहार ने खेल के दूसरे दिन पहले दिन के 90 ओवर में चार विकेट पर 296 रन से आगे खेलते हुए 165.1 ओवर में 474 रन बनाए। बिहार के लिए पहले दिन शतक ठोकने वाले बाबुल ने 359 गेंदों में 31 चौके व एक छक्के की मदद से 209 रन बनाए।

यह बाबुल का रणजी क्रिकेट में दूसरा शतक है। पहला भी दोहरा शतक बाबुल ने मिजोरम के खिलाफ ही बनाए थे। वहीं गेंदबाज शिवम सिंह ने 323 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 110 रन बनाकर कॅरियर का पहला शतक जड़ा। इनके अलावा शकीबुल गनी व सचिन सिंह ने 38—38 रन का अहम योगदान दिया। मिजोरम के लिए अविनाश यादव ने 3 व नवीन और तरुवर कोहली ने दो—दो विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी मिजोरम की टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 11 ओवर में दो विकेट खोकर 36 रन बनाए। स्टंप तक तरुवर कोहली नाबाद 20 व श्रीवत्स गोस्वामी ने नाबाद 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। बिहार के लिए अभिजीत व वीर प्रताप सिंह ने एक—एक विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर:

बिहार: पहली पारी में 165.1 ओवर में 474 पर आलआउट, वी राज 28, बाबुल कुमार 209, सचिन कुमार सिंह 38, शकीबुल गनी 38, शिवम सिंह 110, आशुतोष अमन 15, अतिरिक्त 12, विकेट— दीका रालते 1/86, नवीन 2/85, सुमित 1/72, तरुवर कोहली 2/81, अविनाश यादव 3/17, बॉबी 1/46,

मिजोरम: पहली पारी में 11 ओवर में दो विकेट पर 36 रन, तरुवर कोहली नाबाद 20 , श्रीवत्स गोस्वामी नाबाद 12, विकेट— अभिजीत 1/11, वीर प्रताप सिंह 1/20

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक