श्री राम एकेडमी मधुबनी को हराकर नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब मधुबनी जिला लीग के सेमीफाइनल में

मधुबनी : जिला क्रिकेट संचालन समिति के द्वारा आयोजित मधुबनी जिला लीग सत्र 2022 – 23 बेलाही के मैदान पर तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब की टीम ने श्री राम एकेडमी की टीम को 94 रनों से हराया।

बेलाही मैदान पर खेले गए मैच में नारायनपट्टी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 29.5 ओवर में 194 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दुलारचंद 35 रन, पिन्टू 11 रन, रंजन 40 रन, आशुतोष सिंह 11 रन और शुभेंदु सुभाकर 34 रन बनाया।श्री राम एकेडमी के गेंदवाज धर्मेंद्र कुमार 3 विकेट, इरशाद, सचिन, गौरव, नौशाद और राहुल महतो ने 1 – 1 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेवाजी करते हुए श्री राम एकेडमी की टीम 24.4 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। मुकेश 17 रन, नौशाद 11 रन, प्रियंत 19 रन, अतिंद्र 13 रन और राहुल महतो 21 रन बनाया।नारायनपट्टी टीम के गेंदवाज शुभेंदु सुभाकर 4 विकेट , रंजन 2 विकेट, आशुतोष सिंह, राजीव राज, रौनक और कृष्णा ने 1 – 1 विकेट लिया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी सूर्य मोहन झा उर्फ वहुरन के हांथों शुभेंदु को दिया गया।

संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि शुक्रवार को लखशायर सतलखा के मैदान पर पहला सेमीफाईनल मैच फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव बनाम टाऊन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी टीम के बीच खेला जायेगा। वहीं बेलाही के मैदान पर चौथा क्वार्टर फाईनल मैच टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी बनाम झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर टीम के बीच खेला जायेगा।

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,