बिहार साफ्टबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर 16 जनवरी से रेनबो मैदान में

पटना। ओड़िशा के शहर पूरी में 44वां नेशनल महिला/पुरुष साफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 5 से 9 फरवरी तक आयोजित होगी। इसकी जानकारी बिहार साफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने साफ्टबॉल एसोसिएशन आफ इंडिया के पत्र के आधार पर दी। उन्होंने बताया कि इसमें बिहार की महिला—पुरुष टीम प्रतिभाग करेगी।

इसके लिए दोनों वर्गों का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 16 जनवरी से राजधानी पटना के पाटलीपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स के बगल में स्थित रेनबो मैदान में आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 7 से 9 बजे तक राजेश कुमार चिंटू, विपिन कुमार, रवि रॉय व विजय कुमार के देखरेख में चलेगी। कैंप में प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम का गठन किया जाएगा, जो टीम भाग लेगी।

Related posts

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को

अंगिका जोन अंडर -19: जमुई और बेगूसराय का मुकाबला ड्रॉ, जुमाई को 3 व बेगूसराय को 1 अंक

पटना जिला जूनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का आगाज 5 मई से