सहरसा जिला क्रिकेट लीग में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने मिल्लत सीसी को 150 रनों से हराया

सहरसा:  जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का आज का मैच फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी,सहरसा एवं मिल्लत क्रिकेट क्लब दिबरा के बीच खेला गया जिसका शुभारंभ जिला के पूर्व खिलाड़ी अरविंद झा द्वारा दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

आज के मैच में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी,सहरसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करती हुई फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में उज्ज्वल के 78 रन (58 बॉल),रोशन के 66 रन (69 बॉल) एवं हर्ष के 13 रन (20 बॉल) की सहायता से 30 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 202 रन बनाया।

जिसके जवाब में मिल्लत क्रिकेट क्लब ने 15.4 ओवर में प्रभु शर्मा के 13 रन (24 बॉल),मकबूल खान के 10 रन (12 बॉल) की सहायता से अपने सभी विकेट खोकर 52 रन ही बना सकी। इस प्रकार फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने मिल्लत क्रिकेट क्लब को 150 रनों से पराजित किया।

फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से मुकेश ने 4 ओवर में 9 रन 5 विकेट,आयुष ने 4 ओवर में 2 विकेट एवं हिमांशु ने 3.4 ओवर में 2 विकेट तथा मिल्लत क्रिकेट क्लब की ओर से मिंतुल ने 3 विकेट,सचिन ने 3 विकेट एवं सुजीत ने 1 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच में अंपायर बिहार क्रिकेट संघ के पैनल अंपायर मनोहर कुमार एवं नीतीश कुमार एवं स्कोरर शीतांशू थे।

आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनिता कुमारी,उपाध्यक्ष तपन कुमार डे,सचिव विश्वजीत बनर्जी,कोषाध्यक्ष असफहान खान तथा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत,पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम,पूर्व सचिव बादल कुमार,पूर्व संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार,संजीत सिंह,विश्वनाथ कुमार,सुमित कुमार झा इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में अनंत मिश्रा,अनिकेत कुमार,सचिन कुमार,सत्यम कुमार,बबलू,हर्ष,अंकित,अमित,दर्श,प्रवेश,रोशन,प्रिंस,हिमांशु,साहिल,मनीष,आयुष इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में