सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने बिहार को 214 रन से हराया

पटना : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा गुवाहाटी के जजेज फील्ड पर खेले गए मैच में टॉस उत्तराखंड ने जीता और बैटिंग का फैसला किया. उत्तराखंड ने पहले बैटिंग करते हुए नीलम की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 282 रन बनाये. नीलम के नाबाद 140 रन के अलावा सारिका ने 41, मानसी जोशी ने नाबाद 44 रन बनाये.

बिहार की ओर से रचना सिंह ने 2, प्रगति सिंह, आर्या सेठ और अपूर्वा 1—1 विकेट चटकाये.जवाब में बिहार की पूरी टीम 27.5 ओवर में 68 रन पर आउट हो गई. सर्वाधिक 15 रन अतिरिक्त से बने. अपूर्वा ने 14, आर्या सेठ ने 14 और दीपा कुमारी ने 10 रन बनाये. उत्तराखंड की ओर से राघवी ने 16 रन देकर चार, दिव्या बोहरा ने 2, व एकता बिष्ट ने 3 विकेट लिए.
संक्षिप्त स्कोर:

उतराखंड: 50 ओवर में 5 विकेट पर 282 रन, सारिका कोहली 41, नीलम नाबाद 140, नंदिनी कश्यप 34, मानसी जोशी 44, अतिरिक्त 22, विकेट— अपूर्वा 1/55, रचना सिंह 2/35, प्रगति सिंह 1/67, आर्या 1/51,
बिहार: 27.5 ओवर में 68 रन पर आलआउट, दीपा कुमारी 10, आर्या 14, अपूर्वा 14, अतिरिक्त 15, विकेट— राघवी 4/16, पूजा राज 1/9, दिव्या बोहरा 2/16, एकता बिष्ट 3/1

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत