शिवहर जिले के अफ़ज़ल सिद्दीक़ी का चयन बिहार सी॰के॰ नायडू टीम में

शिवाहर : शिवहर ज़िला, पिपरा ग्राम के अफ़ज़ल सिद्दीक़ी का बीसीसीआई के सी॰के॰ नायडू बिहार टीम में चयन से ज़िला में ख़ुशी की लहर है। अफ़ज़ल सिद्दीक़ी के पिता ज़फ़र सिद्दीक़ी ने बताया कि अफ़ज़ल को बचपन से क्रिकेट खेलने का जुनून था।

इसका मेहनत और जुनून ने ही इसे इस मुक़ाम तक पहुँचाया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अफ़ज़ल बाएँ हाथ के स्पिन गेंदबाज़ है जो डीएलसीएल इंडिया में वर्ष 2016 से अभ्यास कर रहे है। उन्होंने डीएलसीएल के कोच शिवा यादव एवं DLCL के चेयरमेन गणेश दत्त को धन्यवाद दिया।

अफ़ज़ल शिवहर ज़िला क्रिकेट एशोसिएशन से लगातार खेलते आ रहे हैं। इन्होंने ज़िला लीग में अंडर 19 एवं शिनियर में में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, हाल ही में इन्होंने ज़िला लीग के एक मैच में पाँच ओवरों में दो मेडेन दिया तथा महज़ 3 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। अफ़ज़ल ने स्थानीय कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

अफ़ज़ल को डीएलसीएल इंडिया में ट्रेनिंग दिए जा रहे है, डीएलसीएल चेयरमेन गणेश दत्त ने बताया कि अफ़ज़ल बाएँ हाथ के स्पिन गेंदबाज़ हैं जिसे डीएलसीएल उच्यस्तरीय क्रिकेट के लिए तैयार कर रहा है।

Related posts

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में