सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी: बिहार पर विदर्भ ने दर्ज की जीत

पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी में बिहार को दूसरे मैच में विदर्भ ने 175 रन के भारी अंतर से पराजित किया।विदर्भ ने पहले खेलते हुए 41 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाये। जवाब में बिहार की टीम 23.4 ओवर में 45 रन पर ऑल आउट हो गई।

गुवाहाटी के जजेज फील्ड पर खेले गए मैच में टॉस विदर्भ ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए एसडब्ल्यू धराणे के 54 रन की मदद से 41 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 40 रन बने।

जवाब में बिहार की टीम विदर्भ की गेंदबाज कंचन नागवाणी की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पायी और पूरी 23.4 ओवर में 45 रन पर सिमट गई। नागवानी ने 8 रन देकर 6 विकेट चटकाये। बिहार की ओर से सबसे ज्यादा 17 रन याशिता सिंह ने बनाया।

संक्षिप्त स्कोर
विदर्भ : 41 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन, एस डब्ल्यू धराणे 54,डीडी कसात 26,बीएस फुलमाली 43,एएस भोंगाडे 23,कंचन नागवाणी नाबाद 17, रीना पॉल नाबाद 11, विकेट-रचना सिंह 2/36,शिल्पी 2/27,प्रीति कुमारी 1/34, अपूर्वा कुमारी 1/31
बिहार : 23.4 ओवर में 45 रन पर ऑल आउट अपूर्वा कुमारी 8, याशिता सिंह 17, आर्या सेठ 5,ज्योति वाई कुमारी 7,रचना सिंह नाबाद 2, प्रीति कुमारी 2 विकेट— केआर जनजाद 2/7,कंचन नागवाणी 6/8, रीना पॉल 1/2

Related posts

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में कटिहार ने किशनगंज को 139 रनो से हराया।

पीडीसीए क्रिकेट लीग में शशीम राठौर का हरफनमौला प्रदर्शन

TATA IPL FAN PARK पटना के जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को