बिहार केंब्रिज क्रिकेट एकेडमी में वीर कुंवर सिंह स्मृति अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

पटना : वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित वीर कुंवर सिंह स्मृति अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पूल बी लीग राउंड का आखरी मुकाबला बासवान पार्क क्रिकेट एकेडमी और बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमे बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 151 रन से इस मुकाबले में जीत दर्ज की । और फाइनल में अपनी जगह पक्की की ।

बिहार क्रिकेट संघ और पटना जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त वीर कुंवर सिंह स्मृति अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज टॉस बिहार केंब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीता और पहले बालेबाजी करने का फैसला किया। पहले बालेबाजी करते हुए बिहार केंब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 352 रन का विशाल स्कोर दिया ।

जबाब में उतरी बासवान पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 26.4ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 201 रन ही बना सकी। और इस मुकाबले में वैभव सुरवंशी की शानदार शतकीय पारी (157) के प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार आयोजक अध्यक्ष धीरज कुमार के द्वारा दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर :

बिहार केंब्रिज क्रिकेट एकेडमी 352/06(30ओवर)एमडी आलम : 139 (66 बॉल), वैभव सुरवांसी : 157 (79बॉल),आदित्य :16 (11बॉल)।हिमांशू राज: 3/69, : राज किशोर : 1/61, एमडी रसीद : 1/38,

बासवान पार्क क्रिकेट एकेडमी : 201(26.4ओवर)आयुष पटेल : 36 (35 बॉल), आयुष प्रकाश : 31(38बॉल), राज किशोर : 29 (14 बॉल)।आयुष कुमार :4/30, वैभव सुरवांशी: 2/9, अर्जुन कुमार: 2/40

*फाइनल मुकाबला बिहार सेंट्रल स्कूल और बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी के बीच 21 जनवरी को खेला जाएगा।*

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत