सहरसा जिला क्रिकेट लीग में आशीष का शतक पर इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब 3विकेट से जीता

सहरसा: जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का आज का मैच इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब एवं मिल्लत क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। निर्धारित 30 ओवर के मैच में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और मिल्लत क्रिकेट क्लब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

पहले खेलते हुए मिल्लत क्रिकेट क्लब ने 26.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर आशीष मिश्रा के 108 रन (83 बॉल),सुजीत के 14 रन (18 बॉल) एवं सचिन के 13 रन (12 बॉल) की सहायता से 177 रन बनाया जिसके जवाब में इलेवन स्टार की ओर से रौशन राज के नाबाद 64 रन (60 बॉल),शिवा कुमार के 40 रन (23 बॉल) एवं अविनाश कुमार झा के 10 रन (13 बॉल) की सहायता से 7 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।इस प्रकार इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने मिल्लत क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित किया।

इलेवन स्टार की ओर से जफर आलम ने 6 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट,अविनाश कुमार झा ने 6 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट तथा करण ने 6 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया जबकि मिल्लत क्रिकेट क्लब की ओर से मकबूल खान ने 6 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट, मो मिमतुल ने 6 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट,अकबर अली ने 4.5 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। आज के मैच के अंपायर बीसीए पैनल के मनोहर कुमार एवं नीतीश कुमार तथा स्कोरर राहुल सिंह एवं सत्यम थे।

आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनिता कुमारी,उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी,कोषाध्यक्ष असफहान खान तथा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, पूर्व सचिव बादल कुमार, पूर्व संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार तथा विश्वनाथ कुमार,नसीम आलम,सुमित कुमार विश्वास,सुनील कुमार गुप्ता,कौशल मिश्रा,प्रशांत सागर,राजा राम,सुमित कुमार झा इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में रौशन,प्रवेश,सागर,प्रिंस,हिमांशु,अमित,न्यूटन,साहिल,उज्ज्वल इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन