गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग के कटेया क्रिकेट क्लब 48 रनो से जीता

गोपालगंज : गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में आज का मुकाबला कटेया क्रिकेट क्लब और क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ गोपालगंज के बीच खेला गया। जिला क्रिकेट लीग में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कटेया क्रिकेट क्लब ने किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कटेया सीसी की टीम निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 249 रन बनाये। जिसमे मो.साहिल 62 रन ,सैम्स तबरेज़ ने 52 रन बनाये। गेंदबाजी में सबसे अधिक विकेट आसिफ़ ने 3 विकेट झटके। जबाब में उतरी क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ गोपालगंज की टीम ने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका। टीम 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 201 रन ही बना सका। गेंदबाजी में सैम्स तबरेज़ ने दो विकेट झटका।

मैन ऑफ़ द मैच का पुरुष्कार सैम्स तबरेज़ को गोपालगंज जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव कुमार वंश गिरी के द्वारा दिया गया।

 

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन