सहरसा जिला क्रिकेट लीग में शाकिब हुसैन के अर्धशतक से एनआईसीसी सीटानाबाद विजयी

सहरसा: जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का आज का मैच कोशी स्मेशर्स एवं एन आई सी सी सीटानाबाद के बीच खेला गया।निर्धारित 35 ओवर के मैच में कोशी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करती हुई कोशी स्मेशर्स ने 35 ओवर में 9 विकेट खोकर कप्तान वरुण सिंह के 43 रन (41 बॉल),आदर्श राज के 32 रन (50 बॉल),उज्ज्वल के 20 रन (28 बॉल),सोनू के 17 रन (22 बॉल) की सहायता से 165 रन बनाया।  जिसके जवाब में एन आई सी सी सीटानाबाद ने 28.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर शाकिब हुसैन के 57 रन (40 बॉल),गुलशन के 28 रन (28 बॉल),तनिष्क के 26 रन (47 बॉल),दानिश खान के 16 रन (29 बॉल) की सहायता से 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इस प्रकार एन आई सी सी सीटानाबाद ने कोशी स्मेशर्स को 5 विकेट से पराजित किया। एन आई सी सी सीटानाबाद की ओर से जफर आलम ने 7 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट,रवि रंजन ने 6 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट,शाकिब हुसैन ने 7 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया जबकि कोशी स्मेशर्स की ओर से उज्ज्वल ने 7 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किया।आज के मैच के अंपायर नीतीश कुमार एवं सागर कुमार तथा स्कोरर राहुल सिंह थे।

आज के मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनिता कुमारी, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे,सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी,कोषाध्यक्ष असफहान खान तथा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, पूर्व सचिव बादल कुमार, पूर्व संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार तथा विश्वनाथ कुमार,राजू,नसीम आलम,सुमित कुमार विश्वास,सुनील कुमार गुप्ता,राजा राम, कौशल मिश्रा एवं सीटानाबाद के मुखिया नसीर खान इत्यादि उपस्थित थे।मैच के सफल संचालन में अंशु सिंह,अनिकेत कुमार,सत्यम कुमार,अनंत मिश्रा, सचिन,रौशन,प्रवेश,सागर,सोनू,अमित,हिमांशु,दर्श राज,बबलू,आर्यन केशरी इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक