बेगूसराय सीनियर जिला क्रिकेट लीग में आयुष और दुर्गेश की शानदार गेंदबाजी

  • पंकज ने लगाया शतक 113 रन बने मैँन ऑफ़ द मैच
    आयुष पासवान और दुर्गेश ने झटके 4-4 विकेट
  • मालीपुर क्रिकेट क्लब ने गढ़हरा क्रिकेट क्लब को 141 से हराया

बेगूसराय:  जिला के बरौनी क्रिकेट मैदान पर bdca सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का बाइस वा मुक़ाबला मालीपुर क्रिकेट क्लब और गढ़हरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

मालीपुर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया मालीपुर क्रिकेट क्लब की तरफ से पंकज ने शानदार शतक लगाते 76 बॉल पर 113 रन बनाये वही लोकेश ने 53 रन बनाये जिसकी मदद से मालीपुर क्लब की टीम 35 ओवर मै 9 विकेट पर 252 रन बनाने मै सफल रहीग।ढ़हरा क्रिकेट क्लब की ओर से दुर्गेश ने 4 विकेट अपने नाम किये।

जबाब मै लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़हरा क्रिकेट क्लब की टीम की ओर से रामकुमार ने सर्वाधिक 29 रन बनाये जिसकी बदौलत गढ़हरा क्रिकेट क्लब की टीम 22.2 ओवर मै 10 विकेट पर 111 रन ही बना सकी

मालीपुर क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष ने 4 वही मनीष ने 3 विकेट लियेमैन ऑफ़ द मैच पंकज को दिया गया गया मौके पर राजीव कुमार उर्फ़ कक्कू सरवन अर्क कन्हैया वीरेश रणवीर जी दानिस आलम आदि उपस्थित रहे,अंपायर – प्रह्लाद सनी पूरन।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन