कर्नल सीके नायडू : बिहार पर गुजरात ने पारी व 443 रन से हराया

पटना। कर्नल सीके नायडु अंडर—25 क्रिकेट में बिहार को एक बार फिर ​हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने बिहार को पारी व 443 रन से हराया.

वलसाड के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जा रहे इस चार दिवसीय मुकाबले के तीसरे दिन फॉलोआन खेल रही बिहार की टीम 38 ओवर में 110 रन पर आलआउट हो गई. बिहार ने दूसरे दिन के दूसरी पारी में 51 रन से आगे खेलना शुरू किया.

लेकिन गुजरात के गेंदबाजों के आगे वह टिक न सके और लंच से पहले पूरी टीम 110 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. बिहार के लिए अंकित राज ने 43 व अमोद यादव ने नाबाद 35 रन बनाए. गुजरात के लिए बिशाल बी जायसवाल व यश दोषी ने 4—4 विकेट लिए.

गुजरात ने पहली पारी में 121 ओवर में 7 विकेट खोकर 635 रन बनाए थे. जबकि की बिहार की पहली पारी 20 ओवर में महज 82 रन पर ही ढेर हो गई. गुजरात की ओर से कप्तान क्षितीज पटेल ने 238 रन बनाये. इसके अलावा उर्विल पटेल ने 88,सनप्रीत बग्गा ने 73,हेमांग पटेल ने 33,विशाल बी जायसवाल ने नाबाद 52,हितेन मेहरा ने 44,समित पटेल ने 42,एलएम कोचर ने 48 रन बनाये.

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन