SSR टी-20 क्रिकेट चैंपियानशिप लीग में यंग स्टार क्रिकेट क्लब विजयी

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के मैदान पर आज SSR T20 क्रिकेट Chamipnship लीग 2023 का दूसरा मैच कानपुर स्पार्टन्स और यंग स्टार क्रिकेट क्लब पटना सिटी के बीच खेला गया जिसमे यंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने कानपुर स्पार्टन्स को 39 रनों से हरा दिया।

उत्तम कुमार के उनके हरफनमौला प्रदर्शन (4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए) के लिये आज के मुख्य अतिथी बिहार U19 के खिलारी रंजन रॉय और गौरव सिंह के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।

आज के मैच में यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे अभिषेक 47 रन नितीश 42 रन की सहयता से 172 रन 6 विकेट के नुक्सान पर बनाये। वहीं कानपुर की टीम से अतुल गौतम ने 4 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी कानपुर की टीम 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 133 रन बनाए। यंग स्टार की तरफ से उत्तम कुमार ने 4 और अनिकेत ने 2 विकेट चटकाए।

आज के इस मैच में SSR के अध्यक्ष श्री शंकर राय, सयुंक्त सचिव गौरव सिंह, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष पृथ्वि राज तथा निकेश कुमार, मन्जीत सिंह, प्रवीण सिंह, अंकित सिंह, सोनू, अजय कुमार आदि का सरहनीय योगदान रहा।

संक्षिप्त स्कोर:-

यंग स्टार क्रिकेट क्लब – 172/6 (20 over)
अभिषेक – 47, नितीश – 42
अतुल गौतम – 4/29
कानपुर स्पार्टन्स – 133/10 (17.3 over)
मन्जीत – 29, वीराट – 21
उत्तम – 4/20, अनिकेत – 2/20

Related posts

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,

पीडीसीए सुपर लीग क्रिकेट : शशीम का शतक बेकार, सीनियरों पर भारी पड़ी युवा शक्ति, जीएसी ने पेसू किया बाहर

भोजपुर जिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में हिर्दयानंद का शानदार शतक,बिहिया सीए ब्लू जीता