रमाकांत आचरेकर कप इंटर एकेडमी क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज, न.के.आर क्रिकेट एकेडमी विजयी

पटना : राजधानी पटना के कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम खेमनीचक स्तिथ मैदान पर टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में रमाकांत अचरेकर कप इंटर एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ।

प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि अली रसीद (पूर्व वरीय क्रिकेटर),प्रभात कुमार (पूर्व रणजी खिलाड़ी),मनोज कुमार (पूर्व रणजी खिलाड़ी ), के उपस्तिथि में किया गया। इस मौके पर अर्जुन कुमार रॉय,सर्वेश हंसराज ,पिंटू सिन्हा सहित अन्य टूर्नामेंट कमिटी के सदस्य उपस्तिथि थे।

रमाकांत आचरेकर कप इंटर एकेडमी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुकाबला न.के.आर क्रिकेट एकेडमी और प्रिसिपल क्रिकेट क्लब नदरीगंज नवादा के बीच खेला गया। प्रिसिपल क्रिकेट क्लब नदरीगंज नवादा ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। और पहले बल्लेबाजी करते हुए न. के. आर की टीम ने 34 ओवर में 238 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाया । जिसके जवाब में बालेबाजी करने उतरी प्रिसिपल क्रिकेट क्लब के टीम ने 36 ओवर में 190 रन 10 विकेट सिमट गई। और इस मुलाबले को न.के.आर की टीम ने 48 रन से इस मुकाबले को जीता। इस मुकाबले का मैन आफ द मैच का पुरस्कार अवनीश कुमार (पूर्व क्रिकेटर) के द्वारा शंभु कुमार को दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर :

न.के.आर. क्रिकेट एकेडमी 238/10(34ओवर)

शंभू कुमार : 73 (51 बॉल),
एमडी शहवाज : 54 (62बॉल),
चंदन :16 (20बॉल)

दिवेश यादव: 3/43, : हर्ष राज : 4/35, सौरव रंजन : 1/41,

प्रिसिपल क्रिकेट क्लब :
190/10(36.1ओवर)

दिवेश यादव : 36 (20 बॉल), कुशाग्र गौरी : 27(39बॉल), विकिल: 24(50 बॉल)

शंभू कुमार :3/27, एमडी शहवाज: 2/34, पंकज: 1/13

कल का मुकाबला न. के. आर क्रिकेट एकेडमी बनाम क्रिकेट कोचिंग सेंटर के बीच खेला जायेगा।

Related posts

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में