अररिया जिला क्रिकेट लीग में आयुष एलेवन 5 विकेट से जीता।

अररिया : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 32वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप सत्र 2022-23 का चौदहवां मैच में फारबिसगंज अकादमी ब्लू और आयुष 11के बीच खेला गया टास फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

30- 30 ओवर के इस मैच में फारबिसगंज अकादमी ब्लू ने 30 ओवर में 6 विकेट खो कर 177 रन बनाये । फारबिसगंज के बल्लेबाज पृथ्वी ने 57 रन, प्रियांशु ने 39 और अभिषेक गुप्ता ने 17 रन बनाए । आयुष 11 के गेंदबाज अभिनिष ने 2, मनोज और रुमन ने 1-1 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी खेलने उतरी आयुष 11 की शुरुआत अच्छी रही और शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाये। 5 विकेट खो कर 22.2 ओवर में179 रन बना लिए। आयुष 11 के बल्लेबाज शुभम 65 रन, श्रवण 20 रन और शुभम कुसुमने 10 रन बनाये वही फारबिसगंज अकादमी ब्लू के गेंदबाज जितेंद्र ने 2 विकेट चटकाए।

मैच के अंपायर अनामी शंकर और अशोक मिश्रा थे स्कोरिंग राकेश ने किया इस अवसर पूर्व अध्यक्ष परवेज़ आलम, श्रवण कुमार, उत्तम यादव अमीत सेनगुप्ता, विवेक प्रकाश, मनीष कुमार और ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे। कल का मैच एम्बिशन क्रिकेट क्लब और एम एस सी सी के बीच खेला जाएगा।

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक