कैमूर जिला सीनियर क्रिकेट लीग में कुदरा क्रिकेट क्लब विजयी

कैमूर : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वेलकम इंग्लिश एंड आर्ट्स क्लासेज द्वारा प्रायोजित सिनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का दसवां मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में कुदरा क्रिकेट क्लब,कुदरा और भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब,कुदरा के बीच बुधवार को खेला गया।जिसमे कुदरा क्रिकेट क्लब ने भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को 52 रन से हरा दिया,

सुबह कुदरा सीसी के कप्तान राजू शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए कुदरा सीसी ने निर्धारित 30 ओवरो के मैच में  ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, जिसमें राजू शर्मा  ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके व 4 छक्के के सहायता से आक्रामक अर्धशतक लगाते हुए 58 रन,ओमप्रकाश ने 45 गेंद में 5 चौका लगाते हुए 49 रन,अमन कुमार ने 46 गेंद में 31रन और संदीप साहनी ने 19 रन बनाए,भारती स्पोर्ट्स सी सी के गेंदबाजों में तेज गेंदबाज सद्दाम राजपूत ने 61 रन खर्च करके 4 विकेट,सुरज प्रसाद ने 29 रन देकर 2 विकेट और श्याम सुंदर जायसवाल और संदीप दूबे ने1-1 विकेट हासिल किया।

जीत के लिए जरुरी 199 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारती की टीम बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गई और पुरी टीम 27.4 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें नीरज कुमार ने एकल संघर्ष करते हुए 56 गेंद में 5 चौको की मदद से 45 रन बनाये इसके अलावा सूरज प्रसाद ने 33 गेंद में 24 रन,राहुल पांडेय व मो.इनामुद्दीन ने 10-10 रन का योगदान दिया शेष बल्लेबाज दहाई की रन संख्या भी पार नहीं कर सके,कुदरा की ओर से अमन कुमार 24 पर 3 और पंकज सिंह ने 25 रन खर्च करके 3-3 विकेट और ओमप्रकाश 21व अमित रंजन ने 24 रन देकर 2-2 विकेट प्राप्त किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन कुमार को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ( 31रन और 3 विकेट ) के लिए कैमूर क्रिकेट एकेडमी के कोच वसीम अली ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग दिलीप पटेल व भानू प्रताप पटेल और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया।मैच के दौरान संघ के उपाध्यक्ष इनोक रॉय दास,सचिव अजय कुमार सिंह सहित खिलाड़ी शिवम सिंह,शशि सिंह, अभिमन्यु, विजय पांडेय,शुभम सिंह, मिट्ठू,दिव्यांशु,और नीरज मौजूद रहे। गुरूवार को भारती स्पोर्ट्स सी सी का मुकाबला अजय सी ए से होगा।

Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग:करबिगहिया सीसी के रेहान खान का दोहरा शतक,