रमाकांत आचरेकर कप में अगस्त्या की शानदार पारी से क्रिकेट कोचिंग सेंटर विजयी

पटना : राजधानी पटना के कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम खेमनीचक स्तिथ मैदान पर टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में रमाकांत अचरेकर कप इंटर एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मुक़ाबला प्रिसिपल क्रिकेट क्लब नवादा बनाम क्रिकेट कोचिंग सेंटर के बीच खेला गया।

प्रिसिपल क्रिकेट क्लब नवादा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए प्रिसिपल क्रिकेट क्लब नवादा ने अपना 10 विकेट खोकर 33.5 ओवर में 135 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट कोचिंग सेंटर की टीम 7.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 136 रन बना लिया । और इसी तरह यह मैच को क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने 9 विकेट से जीत लिया ।

संक्षिप्त स्कोर :

प्रिसिपल क्रिकेट क्लब नवादा 135/10(33.5ओवर)बिकील कुमार : 24 (30 बॉल), शुभम राजवंशी: 33(45बॉल), सौरव रंजन : 19(42 बॉल)। सुशील कुमार : 3/15, : सुधांशू रंजन : 2/29, गौरव : 1/13, रंजन : 1/20

क्रिकेट कोचिंग सेंटर : 136/1(7.4ओवर)अगस्त्या : 83 (24 बॉल), अजीत कुमार : 47(19बॉल)।हर्ष :1/34

इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच क्रिकेट कोचिंग सेंटर के अगस्त्या को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए दिया गया।19/2/23 का मुक़ाबला बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी बनाम प्रिसिपल क्रिकेट क्लब नवादा के बीच खेल जायेगा।

Related posts

अंगिका जोन अंडर -19: जमुई और बेगूसराय का मुकाबला ड्रॉ, जुमाई को 3 व बेगूसराय को 1 अंक

पटना जिला जूनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का आगाज 5 मई से

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक