बिहार के सागर कुमार का हुआ जूनियर विश्व कप कबड्डी में खेलने वाली भारतीय टीम में चयन, टीम ईरान के लिए रवाना

पटना, 26 फरवरी। बिहार के लाल सागर कुमार का चयन जूनियर विश्व कप कबड्डी में भाग लेने वाली भारतीय टीम में किया गया है। यह जानकारी देते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने बताया कि सागर पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड के रूपस मरवाही गांव के रहने वाले हैं। सागर के चयन के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि भारतीय टीम ईरान में आयोजित होने वाली दूसरी जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गई है। सागर कुमार ने 1 से चार जनवरी, 2023 तक मदुरैई में संपन्न जूनियर फेडरेशन कप कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार की ओर से खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इस खेल के आधार पर उनका चयन गांधीनगर में आयोजित जूनियर इंडिया कैंप के लिए किया गया था।

इसके पहले वे साई की ओर से खेलते हुए वर्ष 2020 रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। वे प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स टीम के सदस्य हैं।

सागर के भारतीय टीम में चयन होने पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह, सचिव कुमार विजय सिंह, उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह, कन्हैया तांती, संयुक्त सचिव आनंद शंकर तिवारी, राणा रणजीत सिंह, पंकज कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जयशंकर चौधरी, टेक्निकल कमेटी के संयोजक श्यामनंदन सिंह उर्फ पन्ना लाल, रेफरी बोर्ड के संयोजक अरुण कुमार, दोहा एशियाड स्वर्ण पदक विजेता भारतीय कबड्डी टीम के सदस्य राजीव कुमार सिंह, एनआईएस कोच भवेश कुमार, अभिनव कुमार सिंह, चांदनी कुमारी एवं संघ के तमाम पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत