भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह को संजीव मिश्र ने सप्रेम भेंट किया श्रीमद्भगवदगीता।

पटना : भोजपुरी सिनेमा की बिंदास और चुलबुली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को आज पटना हवाई अड्डा पर श्रीमद्भगवदगीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक, पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ( बीसीए ) के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशितश्रीमद्भगवदगीता सप्रेम भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

इस दौरान गीता वाले बाबा के नाम से विश्व में सुप्रसिद्ध एडवोकेट संजीव कुमार मिश्र ने भोजपुरी की सुपरस्टार अक्षरा सिंह के साथ घर-घर गीता, जन-जन गीता अभियान के बारे में काफी देर तक सुखद चर्चा की।श्री मिश्र ने अक्षरा सिंह को बताया की अभियान के मुख्य मार्गदर्शक तथा मुख्य संरक्षक धर्मचक्रवती परमपूज्य जगद्गुरु पद्मविभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी की प्रेरणा से अब तक अभियान द्वारा करीब सवा लाख से ऊपर श्रीमद्भगवदगीता बिहार समेत भारत के लोगों को निःशुल्क सप्रेम भेंट किया जा चुका है जो अपने आप में सनातन संस्कृति की सेवा के लिये अद्भुत एवं अलौकिक अभियान है।

श्री मिश्र ने उनसे भी घर-घर गीता पहुँचाने के अभियान से जुड़ने का आग्रह किया।श्री मिश्र के साथ प्रखर समाजसेवी और बीसीए के मीडिया कमिटी के सदस्य बिपिन भारती भी मौजूद थे।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन