क्रिकेट सीरीज: ओम प्रकाश के घातक गेंदबाजी से बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी अंडर-14 टीम ने बनाई बढ़त

पटना : राजधानी पटना के शाखा मैदान पर मंगलवार को बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी अंडर-14 और एस के पी क्रिकेट अकैडमी अंडर-14 की टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में ओम प्रकाश के घातक स्पिन गेंदबाजी 4 विकेट के प्रदर्शन से बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी अंडर-14 की टीम ने पलटवार करते हुए एस के पी क्रिकेट अकैडमी अंडर-14 की टीम को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से पराजित कर सीरीज 2-1 किया!

एस के पी क्रिकेट अकैडमी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सौभाग्य मिश्रा के शानदार अर्धशतक 53 रन, प्रकाश कुमार के 15 रन और अंशुमन राज के 13 रनों की बदौलत 26.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रन बनाये!बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी के लिए ओम प्रकाश के 4/33 विकेट, अभय महतो 3/24 विकेट और श्री ओम कुमार 2/37 विकेट प्राप्त किए!

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी की टीम आदित्य राज के अर्धशतक 53 रन, तिलक रंजन 19 रन, पुष्कर सिंह 17 रनों और कप्तान आर्यन रिषु राज के 13 रनों की बदौलत 28.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर मैच 1 विकेट से जीत लिया!एस के पी क्रिकेट अकैडमी के लिए 12 वर्षीय हृदयानशु ने 2/32 विकेट और अरनव दत्ता 2/13 विकेट प्राप्त किए!बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी के स्पिन गेंदबाज ओम प्रकाश को 4 विकेट के प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच का पुरस्कार वाई सीसी क्रिकेट अकैडमी के हेड कोच संतोष कुमार ने प्रदान किया!

Related posts

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।

बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 24 जून से लखीसराय में