एसकेपी सीए ने जीता कुसुमराज मनीअम गोल्ड कप क्रिकेट का खिताब

पटना। एसकेपी क्रिकेट एकेडमी ने डॉ राजदेव शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित कुसुमराज मनीअम गोल्ड कप अंडर-17 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है। स्थानीय जीएसी ग्राउंड पर सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में एसकेपी क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 44 रन से पराजित किया।

टॉस एसकेपी क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 25 ओवर में पांच विकेट पर 192 रन बनाये। सूरज ने शानदार 100 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम 25 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन ही बना सकी और एसकेपी ने 44 रन से मैच जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया।

खिलाड़ियों को बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, डॉ राजदेव शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ अमरेंद्र कुमार अमरेश, कुसुमराज मनीअम स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर दयानंद शर्मा ने पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर अंपायर आशुतोष सिन्हा, राजेश रंजन, बैजनाथ प्रसाद, राजा कुमार, विवेक कुमार, कमेंटेटर मृत्युंजय झा को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट एसकेपी के सूरज बने। बेस्ट बॉलर लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के समीर, बेस्ट बैट्समैन स्टेट कोचिंग सेंटर के मंजीत, बेस्ट फील्डर लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के अविनाश, बेस्ट विकेटकीपर लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के छोटू और उदीयमान खिलाड़ी श्रीराम खेल मैदान के कार्तिक बने।

नवीन कुमार ने बुके देकर सबों का स्वागत किया और आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने सबों का धन्यवाद व्यक्त किया।

संक्षिप्त स्कोर
एसकेपी क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में पांच विकेट पर 192 रन, सूरज 100, भास्कर 36, रवि 20, अमर्त्य 17, समीर 2/24, महाशंकर 2/34, रन आउट-1

लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन, सौरभ 43,रवि 36, अनिरुद्ध 23, श्याम 15, शिवम 4/25, आयुष प्रकाश 2/49, रोहित 1/34, अंकित 1/21

Related posts

अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन भोजपुर सीनियर जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता 7 जून से मोतिहारी में

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से